Pregnancy Me Tight Kapde Pehnane Se Kya Hota Hai | Boldsky

2023-10-11 53

गर्भाशय में एम्नियोटिक फ्लूड होता है, जो बच्चे को एक्स्टरनल फोर्स से सेफ रखता है। वहीं, अगर महिलाएं जानबूझकर काफी ज्यादा टाइट कपड़े पहनती हैं, तो यह उनके लिए सही नहीं है। टाइट कपड़े पहनने की वजह से ब्लड फ्लो रुक सकता है, पेट के हिस्से में प्रेशर बन सकता है, जो कि मां और गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि, महिलाओं को दूसरे और तीसरे महीने में कपड़े पहनते वक्त ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। इसलिए डॉक्टर्स भी प्रेग्नेंट महिलाओं को ढीले कपड़े पहनने की सलाह देते है.

There is amniotic fluid in the uterus, which keeps the baby safe from external forces. At the same time, if women deliberately wear too tight clothes, then it is not right for them. Wearing tight clothes can stop blood flow and create pressure in the abdominal area, which can prove harmful for the mother and the baby in the womb. However, women should be more careful while wearing clothes in the second and third months. That's why doctors also advise pregnant women to wear loose clothes.

#Pregnantmahilaye #Pregnancymeinkyapehne
~HT.178~ED.120~